
राजनांदगांव। नववर्ष 2026 के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा आजयानि 29 दिसंबर को प्रातः 06:00 बजे व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान जिले में सक्रिय गुंडा-बदमाशों, निगरानी बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करते हुए कुल 36 गुंडा-बदमाशों के विरुद्ध धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस द्वारा 06, लालबाग पुलिस द्वारा 07, बसंतपुर पुलिस द्वारा 15, सोमनी पुलिस द्वारा 06 व चौकी चिखली पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। यह कार्रवाई जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के उद्देश्य से की गई है। पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि नववर्ष के दौरान कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

