रायपुर के साइकिलिस्ट सुरेश दुआ ने 78 घंटे 58 मिनिट में पूरी की 1200 किलोमीटर की दूरी

रायपुर. रायपुर रैंडोन्यूर्स द्वारा LRM 1200 की साइकिलिंग इवेंट 25 दिसंबर  को आयोजित किया था . इस 1200 किलोमीटर को साइकिलिंग से 90 घंटे में पूरा करना होता है. रायपुर के साइकिलिस्ट एवं एन. आई. टी. रायपुर में कार्यरत सुरेश दुआ ने इस 1200 किलोमीटर के साइकिलिंग इवेंट को 78 घंटे 58 मिनिट में पूरा कर लिया. इसमें सुरेश दुआ ने पहले दिन 350 किलोमीटर (रायपुर से देवरी महराष्ट्र ), दूसरे दिन 380 किलोमीटर (रायपुर से सोहेला उड़ीसा ), तीसरे दिन 300 किलोमीटर (रायपुर से कांकेर ) और चौथे दिन 170 किलोमीटर (रायपुर से गरियाबंद ) से साइकिल से दूरी तय की. इस इवेंट में सुरेश दुआ अकेले प्रतिभागी थे. ज्ञात हो सुरेश दुआ ने साल 2025 में 4 बार सुपर रैंडोन्यूर्स का खिताब अर्जित कर चुके है. जिसमे एक सुपर रैंडोन्यूर्स का ख़िताब 6 दिन में अर्जित किये थे.

RANDONNEURS (रैंडोन्यूर्स) का मतलब लंबी दूरी की साइकिलिंग (Long-Distance Cycling) करने वाले धावक या साइकिलिस्ट होते हैं, जो एक निश्चित समय सीमा में लंबी दूरी (जैसे 200, 300, 400, 600 किमी) की साइकिल रेस ‘ब्रेवेट’ (Brevets) पूरी करते हैं. इन्हें “साइकिलिंग के यात्री” या “साहसी सवार” कह सकते हैं, जो शारीरिक और मानसिक सहनशक्ति के लिए यह करते हैं, न कि सिर्फ जीतने के लिए, और इन्हें एक आजीवन उपाधि (Life Title) मिलती है.

इसी साल जुलाई में इन्होंने लेह से उमलिंगला (दुनिया की सबसे ऊँची मोटरेबल पास) की यात्रा भी की थी. सुरेश दुआ ने साल 2025 में 16728 किलोमीटर एवं अब तक 85241 किलोमीटर साइकिल चला चुके है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!