इंश्योरेंस के नाम पर ठगी का भंडाफोड़, दिल्ली के फर्जी कॉल सेंटर से 5 गिरफ्तार…

जगदलपुर। साइबर ठगी के खिलाफ बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नगरनार थाना क्षेत्र में दर्ज 20 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने दिल्ली के जनकपुरी स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, अप्रैल महीने में नगरनार निवासी कमलोचन कश्यप ने थाना नगरनार में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे इंश्योरेंस प्रीमियम जमा कराने के नाम पर अलग-अलग किश्तों में करीब 20 लाख रुपए वसूले गए। जब इंश्योरेंस की मैच्योरिटी राशि लेने का समय आया, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। शिकायत के बाद नगरनार थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी जांच शुरू की। जांच के दौरान ठगों की लोकेशन दिल्ली के आसपास मिलने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने दिल्ली के जनकपुरी इलाके में छापेमार कार्रवाई की, जहां एक कॉल सेंटर के जरिए यह पूरी ठगी संचालित की जा रही थी। छापे के दौरान पुलिस ने कॉल सेंटर से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें इस गिरोह का मुख्य सरगना ओमप्रकाश प्रभु बताया जा रहा है। इसके साथ ही कॉल सेंटर में काम कर रही चार युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वायरलेस फोन, मोबाइल फोन, लैपटॉप और कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इन दस्तावेजों से अलग-अलग राज्यों में साइबर ठगी किए जाने के प्रमाण मिले हैं। छत्तीसगढ़ के भी तीन से चार जिलों में इसी तरह की ठगी के साक्ष्य सामने आए हैं। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। अब सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। साथ ही, इस मामले में इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े संभावित लिंक भी सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। एसपी ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में जैसे-जैसे नए लिंक सामने आएंगे, उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!