नए साल से पहले शहर में कलेक्टर-एसपी की अगुवाई में निकला फ्लैग मार्च…

धमतरी। नववर्ष 2026 के आगमन पर शांति, कानून-व्यवस्था एवं जन-सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर धमतरी अविनाश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में धमतरी शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया

शहर के प्रमुख मार्गों व भीड़भाड़ वाले इलाकों से फ्लैग मार्च होकर गुजरा. इसका उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा व विश्वास की भावना बढ़ाना, असामाजिक तत्वों पर कानून का प्रभाव स्थापित करना, नववर्ष का शांतिपूर्ण स्वागत सुनिश्चित करना था.

फ्लैग मार्च के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा, डीएसपी सुमीना साहू, डीएसपी यशकरण दीप ध्रुव, एसडीएम पीयूष तिवारी, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, थाना प्रभारी सहित प्रशासन एवं पुलिस अमला शामिल रहा.

शहर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था

ज़िले में 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. नववर्ष के अवसर पर संभावित भीड़भाड़ और उत्सव को देखते हुए नाकेबंदी प्वाइंट लगाए गए हैं. सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में फिक्स पिकेट, लगातार मोबाइल पेट्रोलिंग टीमें, सक्रिय संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी होटल, रिसॉर्ट, वाटिका, गार्डन आदि कार्यक्रम स्थलों पर भी पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है.

बताया गया कि यातायात पर विशेष नियंत्रण रखा जाएगा. इसके लिए नशे में वाहन चलाने वालों पर ब्रिथ एनालाइजर से जांच के अलावा ओवरस्पीड, स्टंट व रेसिंग पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है. बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के साथ tripling करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं जाम से बचने हेतु यातायात मार्ग व्यवस्थित किए गए हैं.

डीजे व ध्वनि नियंत्रण नियम सख्ती से लागू

इसके अलावा निर्धारित समय सीमा के बाद डीजे प्रतिबंधित किया गया है. ध्वनि का स्तर नियमों के अनुरूप रहना अनिवार्य किया गया है. वाहनों में डीजे लादकर चलाना भी पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है. उल्लंघन पर जप्ती के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

असामाजिक तत्वों एवं गुंडा बदमाशों पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि धमतरी पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों एवं गुंडा-बदमाशों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध निरंतर प्रतिबंधात्मक एवं कानूनी कार्रवाई की जा रही है, ताकि शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!