रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की टिप्पणी को लेकर प्रदेश में मचे बवाल के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है. सिंहदेव ने कहा कि भूपेश बघेल ने पूरे समाज को नहीं कहा. यह एक व्यक्ति पर टिप्पणी हो सकती है. अपनेपन पर कुछ बोल गए. एक चूक हुई है, यह भूपेश बघेल भी समझ रहे होंगे.
पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की गुटबाजी पर मीडिया से चर्चा में कहा कि सब ठीक करने में समय लगेगा. ऐसा नहीं है कि कुछ काम नहीं हो रहा, सब काम संपादित हो रहे हैं. बस थोड़ा संयम से रहना पड़ेगा. जो पदाधिकारी बन गए, वह पार्टी का हो गया. ऐसा नहीं है कि वह कोई टीएस सिंहदेव का है, या भूपेश बघेल का है. वह किसी से जुड़ा हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह किसी दूसरे के लिए काम नहीं करेगा.
तमनार में महिला कांस्टेबल के साथ बदसलूकी पर पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा सिंहदेव ने तमनार की घटना को लेकर कहा कि बदसलूकी अक्षम्य है, कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं तमनार की घटना को लेकर कहा कि इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार है. जनसुनवाई में आप लोगों को बोलने देना चाहते हैं. भीड़ आक्रोशित हो गई, लेकिन इस आक्रोश में भी जो महिला कांस्टेबल के साथ हुआ वह अक्षम्य है.

