नीरज विद्या मंदिर में 29 एवं 30 मार्च को वार्षिक परीक्षा परिणाम

नीरज विद्या मंदिर क्वालिटी एजुकेशन का पर्याय
नए सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ

डोंगरगांव. गुणवत्तायुक्त एवं मूल्य आधारित शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित नगर की शैक्षणिक संस्था नीरज विद्या मंदिर (सीबीएसई) मोहड़ में स्थानीय परीक्षाओं के परिणाम आगामी 29 एवं 30 मार्च को घोषित किए जाएँगे। नवीन शिक्षा सत्र (2022-23) के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। नैसर्गिक वातावरण एवं एक बडे भू-भाग में स्थित यह स्कूल वनांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक तरह से वरदान साबित हो रहा है। संस्था के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स एवं अंचल के युवा शिक्षाविद् इंजी. नीरज बाजपेयी ने शाला को मिल रहे प्रतिसाद को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा संबंधी सभी आवश्यक एवं नवीन सुविधाएँ उपलब्ध करने के लिए वे कृत संकल्पित हैं। इन सभी शैक्षणिक सुविधाओं का लाभ स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थियों को मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि जिले में स्थित अन्य सीबीएसई स्कूलों की अपेक्षा शिक्षण शुल्क भी यहाँ कम है। संस्था की प्राचार्या श्रीमती अंजुम जहान एवं उप-प्राचार्या श्रीमती पुष्पा बाजपेयी सीबीएसई के अपने लंबे अनुभवों के साथ यहाँ अपनी सेवाएँ दे रही हैं। अध्ययन-अध्यापन में क्वालिटी की पक्षधर प्राचार्या द्वय पाठ्यचर्या में नवाचार को लागू करने प्रतिबद्ध हैं। प्राचार्या श्रीमती जहान ने बताया कि 29 मार्च को नर्सरी से कक्षा चौथी तक के एवं 30 मार्च को कक्षा पाँचवी से नवमीं तथा ग्यारहवीं के रिजल्ट घोषित होगें।
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र की पहली सीबीएसई संस्था होने का गौरव स्कूल को प्राप्त है। दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड का प्रत्येक शिक्षा सत्र में परीक्षाफल सर्वोत्कृष्ट रहा है। नवीन सत्र 31 मार्च से शुरू हो रहा है। प्री-प्राइमरी की कक्षाएँ नगर की सिटी ब्रांच (बाहुबली हार्डवेयर के पास) में लग रही हैं। स्कूल में अनुभवी एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा काॅमर्स, बाॅयोलाॅजी एवं मैथ्स का अध्ययन-अध्यापन कराया जा रहा है। जेईई, नीट, इंजीनियरिंग सहित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को अतिरिक्त मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इस सुविधा से क्षेत्र के अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है। एक बडे़ खेल मैदान में बाॅस्केटबाॅल,व्हाॅलीबाॅल, टेनिस, फुटबाॅल एवं क्रिकेट आदि खेलों का प्रशिक्षण अनुभवी खेल प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियोें को दिया जा रहा है। विद्यार्थियों का चयन राज्य एवं राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए भी हुआ है। कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में भी स्कूल के बच्चों ने उपलब्धियाँ हासिल की हैं। क्वालिटी एजुकेशन के पर्याय के रूप में यह संस्था सीबीएसई के तमाम मानकों के अनुरूप कार्य कर रही है। स्कूल प्रबंधन ने पालकों से स्कूल विजिट करने की अपील की है ताकि उपलब्ध सुविधाओं से वे प्रत्यक्ष हो सकें। यह जानकारी एक विज्ञप्ति में स्कूल के शिक्षक घनश्याम तिवारी ने दी।

error: Content is protected !!