श्रद्धालुओं के बीच प्रोजेक्टर के माध्यम से नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान

राजनांदगांव। नारकोटिक्स/ड्रग्स का दुष्प्रभाव सिर्फ उस व्यक्ति को तबाह नहीं करता जो इसका आदी होता है, बल्कि यह उसके परिवार, समाज और राष्ट्र को भी जर्जर करता है। इस लिए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा नारकोटिक्स/ड्रग्स के खिलाफ 26 जनवरी 2022 को जिला राजनांदगांव में ‘‘निजात’’ अभियान का शुभारंभ कर जिले से नारकोटिक्स/ड्रग्स गांजा, सुलेशन आदि नशीले पदार्थाे से बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गाे को मुक्त करने हेतु लगातार अभियान ‘‘निजात’’ के माध्यम से गांव-गांव, शहर-शहर स्कूल, हाट बाजार, चौपालों में सभा लेकर एवं आम जगहों में पोस्टर, पाम्पलेट एवं दीवारों में पेंटिंग के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में पुलिस द्वारा जागरूक किया जा रहा है साथ ही साथ नशे के कारोबार से जुड़े माफियाओं के विरूद्ध शख्त कार्यवाही किया जा रहा है।


ग्राम हालेकोशा थाना छुरिया में पुज्य पं. प्रदीप मिश्रा जी शिव महापुराण का कथावाचन कर रहें हैं जिसमें उपस्थित 60-65 हजार श्रद्धालुओं के बीच पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में राजनांदगांव पुलिस द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से नशे के खिलाफ अभियान ‘‘निजात’’ का सॉट फिल्म व स्लाईड-शो तथा पोस्टरों के माध्यम से नारकोटिक्स/ड्रग्स व नशिले पदार्थाे के विरूद्ध लोगों को किया गया जागरूक।

error: Content is protected !!