लोधी समाज ने किया उत्कृष्ट व्यक्तियों का सम्मान 

तुमडी़बोड़ /राजनांदगांव। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत नाथूनवागांव में लोधी समाज की गौरव वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान महोत्सव व लोधी समाज सर्किल डोंगरगांव के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश्वर वर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज व विशिष्ट अतिथि के रूप में नर्बद वर्मा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ लोधी समाज, मूलचंद लोधी प्रदेश अध्यक्ष युवा लोधी समाज, डॉ राघव वर्मा अध्यक्ष जिला युवा युवा लोधी समाज, चैनदास जंघेल संयोजक लक्ष्य छग, एफ आर वर्मा अध्यक्ष लक्ष्य छग, उत्तम वर्मा अध्यक्ष सर्किल लोधी समाज लाल बहादुर नगर,  पुरुषोत्तम वर्मा अध्यक्ष सर्किल लोधी समाज डोंगरगांव, लोकेश वर्मा महासचिव युवा लोधी समाज राजनांदगांव,  लोकेश मंडावी सरपंच नाथूनवागांव व चौकराम साहू ग्राम पटेल उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला लोधी समाज के संरक्षक गुलाब वर्मा ने की।
मुख्य अतिथि कमलेश्वर वर्मा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज शिक्षा के क्षेत्र में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है वर्तमान समय में समाज को शिक्षा के माध्यम से बदलाव लाने कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज पहले रोटी बेटी तक ही सीमित था पर आज विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव आया है।
कार्यक्रम अध्यक्ष गुलाब वर्मा ने  लोधी समाज डोगरगांव के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा कहा कि ऐसे अवसर पर समाज बलिदान महोत्सव का आयोजन कर समाज की गौरव रानी अवंती बाई लोधी को याद कर रहा है। 1857 की स्वतंत्रता संग्राम की नेतृत्वकर्ता वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की शौर्य गाथा, वीरता व साहस हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
विशिष्ट अतिथि मूलचंद लोधी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा की वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जीवनी हमें एकजुट, संगठित होकर कार्य करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने समाज के युवाओं को नशापान छोड़ने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!