नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमारी पार्टी की विचारधारा है इंसानियत. हमारी पार्टी की विचारधारा देशप्रेम है. वे मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के चालू सत्र को संबोधित कर रहे थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. अरविंद केजरीवाल ने राशन की डोर स्टेप डिलिवरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. साथ ही भ्रष्टाचार को लेकर भी वे कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में भगवंत मान सरकार की ओर से राशन की डोर स्टेप डिलीवरी का ऐलान किए जाने का जिक्र किया और कहा कि दिल्ली में इसके लिए किसकी-किसकी मिन्नतें कीं लेकिन मुझे ये नहीं करने दिया गया.
उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि उनकी (कांग्रेस) घोटालों की लंबी लिस्ट है- 2जी और कई घोटाले. इनकी लिस्ट भी लंबी है- राफेल और कई घोटाले.
आम आदमी पार्टी की विचारधारा के तीन स्तंभ हैं। पहला कट्टर देश प्रेम, दूसरा स्तंभ कट्टर ईमानदारी और तीसरा ईसानियत। रेड लाइट पर गाड़ी रूकती है तब बच्चे भीख मांगते दिखते हैं उनके लिए हम बोर्डिंग स्कूल बनाएंगे: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली विधानसभा pic.twitter.com/cvpGiUMdfC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2022