अंबिकापुर। अम्बिकापुर पुलिस ने 16 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी झारखंड का रहने वाला है। अम्बिकापुर जिले में नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पूर्व में भी 3 आरोपियो को मादक द्रव्यों के साथ गिरफ्तार किया गया था। अभियान के क्रम में ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बास बाडी के पास एक संदेही युवक पल्सर मोटरसाइकिल में नशीला पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने दबिश देकर पल्सर सवार युवक को हिरासत में लिया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजू कुमार चंद्रवंशी पिता नरेश चंद्रवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी नगवा मोहल्ला थाना गढ़वा जिला गढ़वा झारखंड होना बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 81.10 ग्राम ब्राउन शुगर मिला, जिसका बाजार मूल्य 16 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।