CSK vs PBKS: धोनी के निशाने पर एक और रिकॉर्ड, रोहित शर्मा के बाद ऐसा कारनामा करने वाले बनेंगे महज दूसरे भारतीय

आईपीएल 2022 का 11 मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाना है। इस मैच में सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के निशाने पर एक और रिकॉर्ड होगा। धोनी आज अपने टी20 करियर का 350वां मैच खेलेंगे और वह ऐसा करने वाले महज दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। अभी तक रोहित शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 350 से अधिक टी20 मैच खेले हैं। रोहित ने 372 मैचों के साथ इस सूची में टॉप पर हैं।

सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा – 372
एमएस धोनी – 349*
सुरेश रैना – 336
दिनेश कार्तिक – 329
विराट कोहली – 328

धोनी के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक खेले 349 मैचों में 7001 रन बनाए हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में उन्होंने 6 गेंदों पर 16 रन की धुआंधार पारी खेलकर 7000 रनों का आंकड़ा पार किया था। धोनी अभी तक इस सीजन में लाजवाब फॉर्म में दिखे हैं केकेआर के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में उन्होंने 38 गेंदों पर 50 रन की पारी भी खेली थी।

बात चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमों की करें तो सीएसके सीजन के अपने पहले दो मुकाबले हार चुकी है, वहीं जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने वाली पंजाब किंग्स को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आज के मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

error: Content is protected !!