UNHRC से बाहर किया गया रूस, वोटिंग में भारत ने नहीं लिया हिस्सा

नई दिल्ली: यूक्रेन से युद्ध में रूस को तमाम प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यूक्रेन पर हमले के लिए रूस को संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद (United Nations Human Rights Council) से निलंबित करने के संबंध में अमेरिका द्वारा प्रस्तावित कदम पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में आज वोटिंग हुई. इस वोटिंग में फैसला रूस के पक्ष में नहीं आया और उसे बाहर कर दिया गया.

युद्ध अपराधों के आरोप में फंसा रूस

अमेरिका सहित तमाम NATO देशों ने UNGA की वोटिंग में हिस्सा लिया. रूस पर यूक्रेन के बूचा शहर में भी नरसंहार के आरोप लगे थे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने साफ कहा कि बूचा में युद्ध अपराध (War Crime) हुआ है.

रूस के खिलाफ डाले गए इतने वोट

UNHRC की इस वोटिंग में रूस को बाहर करने के पक्ष में 93 वोट डाले गए तो वहीं 24 वोट रूस को रखने के समर्थन में थे. इस दौरान 58 देश ऐसे भी रहे जिन्होंने वोटिंग में हिस्सा ही नहीं लिया. इन 58 देशों में भारत भी शामिल है.

भारत की ओर टिकी थीं सबकी निगाहें

इस बीच बूचा नरसंहार का मुद्दा भी काफी गर्म रहा. रूस के खिलाफ यह प्रस्ताव अमेरिका ने रखा था. इस वोटिंग के बीच दुनिया की निगाहें भारत की ओर टिकी थीं क्योंकि सभी देश यह देखना चाहते थे कि भारत रूस का साथ देगा या नहीं. हालांकि इस मामले में भारत ने कोई पक्ष नहीं चुना और वोटिंग में हिस्सा ही नहीं लिया.

error: Content is protected !!