मतदान की तारीख पास आते-आते प्रत्याशियों की धड़कने हो रहीं तेज

खैरागढ़ विधानसभा चुनाव के लिये 12 अप्रैल को वोटिंग
पक्ष-विपक्ष के बड़े नेताओं का जमावड़ा

राजनांदगांव। जिले की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को मतदान होना है और 16 अप्रैल को मतगणना होगी। इससे पहले भाग्य आजमा रहे सभी 10 उम्मीदवारों की धड़कनंे मतदान की तारीख नजदीक आते-आते तेज होती जा रहीं हैं। बता दें कि इस सीट पर समूचे छत्तीसगढ़ के सियासी लोगों की नजरें टिकी हुईं हैं यह मानकर चलें कि छजकां से चुनाव जीतकर विधायक बने पूर्व कांग्रेसी सांसद एवं राजपरिवार खैरागढ़ के सदस्य देवव्रत सिंह के आकस्मिक निधन के बाद इस सीट पर छजकां, कांग्रेस और भाजपा की प्रतिष्ठा सबसे ज्यादा दांव पर लगी हुई है। छजकां की इसलिये कि उसे अपने कब्जे की सीट बरकरार रखनी हैं कांग्रेस की इसलिये कि प्रदेश में उसकी अपनी सरकार है और भाजपा की इसलिये कि वह देश सहित विश्व की सबसे बड़ी संस्था होते हुए केंद्र मंे उसकी अपनी सरकार है।

रोज हो रहा अति विशिष्ट लोगों का खैरागढ़ विस क्षेत्र में आना-जाना
बता दें कि प्रतिष्ठापूर्ण इस लड़ाई में कांग्रेस-भाजपा के कई नेताओं जिनमें मंत्री-पूर्व मंत्री, सांसद, पूर्व संसद, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पार्टियों के प्रदेश प्रभारी आदि हैं, का प्रायः रोज खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र आना-जाना हो रहा है। रोज घूम-घूम कर व सभाये कर वोट मांगे जा रहे हैं। अपनी-अपनी पार्टी के नीति-नियमों की बड़ाई की जा रही है और परस्पर विरोधी पार्टी के नीति-नियमों की आलोचना की जा रही हैं।
अभ्यर्थी और मतदाता इतने
प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराये जाने की समूची तैयारियों के बीच कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें चूरनदास साहू फारवर्ड डेमोक्रेडिक लेबर पार्टी से, यशोदा वर्मा इंडियन नैशनल कांग्रेस से, अरूणा सिंह निर्दलीय, मोहन भारती राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से, नितिन कुमार भांडेकर शिवसेना से, कोमल जंघेल भारतीय जनता पार्टी से, नरेंद्र सोनी जनता कांग्रेस से, संतोषी, प्रधान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से, ढालचंद साहू अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से, सुनील पाड़े निर्दलीय और साधुराम धुर्वे निर्दलीय शामिल हैं। वैसे 17 मार्च से 24 मार्च तक कुल 17 व्यक्तियों ने नामांकन लिये थे, लेकिन नाम वापसी के बाद 10 ही अभ्यर्थी्र मैदान में रह गये हैं। यह भी बताते चलें कि इस उपचुनाव में विस क्षेत्र क्र. 73 खैरागढ़ से कुल 2 लाख 11 हजार से ज्यादा मतदाताओं को मताधिकार प्राप्त होना बताया जा रहा है। ईवीएम के जरिये कुल 291 मतदान केंद्रों में मतदान होना है। बहरहाल इस उपचुनाव को लेकर समूचे राजनांदगांव जिले में धारा 144 लागू है।
पक्ष-विपक्ष के बड़े नेताओं का जमावड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मेगा रोड शो हो रहा है। आज ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी डटे हुए हैं। कल मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आये थे। कल ज्योति रादित्य सिंधिया आयेंगे। छजकां सुप्रीमो अमित जोगी भी अपनी पार्टी की सीट बचाने लावलश्कर के साथ जी जान से भिड़े हुए हैं। पक्ष-विपक्ष के नेताओं में आज चुन्नी लाल साहू, मोहन मरकाम, केदार कश्यप, संतराम नेताम, विक्रम मंडावी, धरमलाल कौशिक, संतोष पांडे, अभिषेक सिंह, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, जयसिंह अग्रवाल, अनीला भेड़िया, भोजराम नाग, प्रेमसाय टेकाम, ज्योत्सना महंत, शिशुपाल सोरी, फूलोदेवी नेताम, रामविचार नेता, अमरजीत भगत, इंद्रशाह मंडावी, रामकुमार पटेल, रूद्रगुरू, ममता चंद्राकर सहित और भी कई व्हीआयपी का मानो मेला ही लगा हुआ है। नेताओं और उनके समर्थकों के मेले का दृश्य 10 अपै्रल शाम 5 बजे तामझाम, शोरगुल के साथ प्रचार-प्रसार थमते तक बना रह सकता है।

error: Content is protected !!