UP MLC Election: प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान हुए संपन्न, चंदौली में सबसे ज्यादा 99.01 फीसदी वोटिंग

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए आज वोटिंग हुई। 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शाम चार बजे तक मतदान हुए। बता दें कि ज्यादातर सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। हालांकि 12 अप्रैल को परिणाम घोषित होंगे जिसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि दोनों पार्टियों में से कौन बाजी मारता है।

पीलीभीत-शाहजहांपुर में वोटरों का दिखा उत्साह, 97.38 प्रतिशत मतदान

विधान परिषद के पीलीभीत-शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिले में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया।

शाहजहांपुर-पीलीभीत के 27 केंद्रों पर 4193 मतदाता मतदान कर रहे हैं। शाहजहांपुर के 18 मतदान केंद्रों पर कुल 2440 जबकि पीलीभीत के नौ केंद्रों पर 1753 वोटर हैं। सुबह आठ बजे से चल रही मतदान प्रक्रिया शाम चार बजे समाप्त हुई।

27 बूथों में 97.38 फीसदी वोटिंग हुई है। इस सीट के लिए चार प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से डॉ. सुधीर गुप्ता, सपा से अमित यादव रिंकू और नाजमा बेगम व विश्वदीपक किस्मत आजमा रहे हैं।

सहारनपुर में 96.87, शामली में 97.54 और मुजफ्फरनगर में 95.67 फीसदी मतदान हुए

मुजफ्फरनगर-सहारनपुर प्राधिकारी निवार्चन क्षेत्र के विधान परिषद के चुनाव में तीनों जिलों में 96.69 प्रतिशत मतदान हुआ। सहारनपुर में 96.87 प्रतिशत, शामली में 97.54 प्रतिशत और मुजफ्फरनगर में 95.67 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

अमरोहा में सर्वाधिक 99, मुरादाबाद में 98, बिजनौर में 96, संभल में 97 फीसदी पड़े वोट

मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र (एमएलसी) चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह दस बजे तक 32 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। शाम चार बजे तक चार जिलों के इस चुनाव में  सभी 35 मतदान केंद्रों पर ओवरऑल 97 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

अमरोहा में सर्वाधिक 99 फीसदी और बिजनौर में सबसे कम 96 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। मुरादाबाद में 98 तो संभल में 97 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। भाजपा और सपा प्रत्याशी के सीधे मुकाबले में शनिवार भाजपा खेमे में मतदान को लेकर अधिक उत्साह देखा गया।

error: Content is protected !!