राजनांदगांव में धूमधाम से मनाया जायेगा भगवान महावीर का 3 दिवसीय जन्मोत्सव

राजनांदगांव। श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में भगवान महावीर का 3 दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव 12 अप्रैल से मनाया जायेगा। इसके लिये कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और कार्यक्रमों को लेकर समाज में अपार उत्साह है।
कार्यक्रमों की रूपरेखा
मिली जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को यानी पहले दिन जैन बगीचे से प्रातः 6 बजे से अहिंसा दौड़ का आयोजन होगा। उपस्थित लोगों की नवकारसी 7.30 बजे से होगी। फिर दूसरे दिन अर्थात् 13 अप्रैल को जैन बगीचे से ही जीव दया यात्रा सबेरे 6 बजे से निकलेगी और उपस्थित लोगों की नवकारसी प्रातः 8.45 से 9.45 बजे तक ज्ञान वल्लभ उपाश्रय में होगा। तत्पश्चात दोपहर 2.30 बजे से गवली सजावट नेम भवन में आयोजित है। 13 अप्रैल को ही शाम 5 बजे जैन बगीचे से बाइक रैली निकलेगी और उसके बाद जैन बगीचे में ही 7.30 बजे से म्यूजिकल अंताक्षरी व फैंसी डेªस का आयोजन रखा गया है। तीसरे दिन माने 14 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से प्रभातफेरी जैन बगीचे से निकलेगी फिर उपस्थित लोगों की नवकारसी 7.30 बजे से होगी। बरघोड़ा प्रातः 8.30 बजे जैन मंदिर से निकलेगा। सकल जैन श्री संघ का स्वामी वात्सल्य प्रातः 11.30 बजे जैन बगीचे में होगा। तदुपरांत ब्लड डोनेशन कैम्प दोपहर 12 बजे से जैन बगीचे में होना सुनिश्चित है। बरघोड़े से संबंधित सभी बोलियां 13 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कराई जायेंगी। महावीर जयंती को लेकर जैन मंदिर सदर बाजार, पोस्ट ऑफिस चौक स्थित महावीर स्तंभ सहित शहर के अनेक स्थानों की साज-सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

 

error: Content is protected !!