रामनवमी के उपलक्ष्य में निकली शोभा झांकी में भगवा लहराते बच्चे, युवा, महिलायें व बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल
शोभायात्रा से पहले निकली बाइक रैली
राजनांदगांव। हिन्दुओं का पवित्र त्यौहार रामनवमी कल था और इसी उपलक्ष्य में हिन्दू एकता का परिचय देते हुए आज संस्कारधानी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई है। शोभा झांकी के पहले शहर में भगवा लहराते मोटर बाइक रैली निकाली गई।
महावीर चौक से निकली बाइक रैली और शोभायात्रा
शहर में आज अपराह्न जीई रोड स्थित महावीर चौक और वहीं दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में लोग भगवा ध्वज लिये व कुछ लोग तलवारों सहित उपस्थित हुए फिर धीरे-धीरे बड़ी संख्या में महिलायें, युवा, बुजुर्ग व बच्चे एकत्र हो गये। राम-रावण की अलग-अलग झांकियां युद्ध की मुद्रा में पहले ही चौराहे पर पहुंच चुकीं थीं। फिर पूजा-आरती व तिलक लगवाकर प्रसाद ग्रहण करने के बाद शोभा झांकी गायत्री मंदिर चौक की ओर आगे बढ़ रही थी। शोभायात्रा में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल थे। रामभक्त अरूण गुप्ता ने बताया कि रामजी की शोभायात्रा महावीर चौक से गायत्री मंदिर चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन, गुड़ाखू लाइन, जूनी हटरी और जयस्तंभ चौक होते हुए वापस महावीर चौक पहुंचकर विसर्जित होगी। गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा का शहर के रामभक्तों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। शहर की शांति व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में प्रमुख मार्गों पर भी पुलिस बल तैनात किये गये हैं। बसंतपुर थाने को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।