वन कर्मचारियों ने की हड़ताल स्थगित करने की घोषणा

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग के कर्मचारी लगभग एक माह से हड़ताल पर थे. बुधवार को कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की है. अब सभी कर्मचारी काम पर वापस लौटेंगे. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि अगर दो महीने के भीतर सरकार उनकी मांगे नहीं मानी तो फिर से आन्दोलन के लिए मजबूर होंगे. बता दें कि वन कर्मचारियों की हड़ताल पर होने से जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई थी. वन्यजीवों से लेकर वनस्पतियों को भी इससे काफी नुकसान पहुंच रहा था. इसलिए राज्य सरकार अब कर्मचारियों पर एस्मा लगाने की तैयारी कर रही थी. बता दें कि प्रदेश भर के करीब दस हजार वन कर्मचारी अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर 21 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. प्रदेश भर के कर्मचारी अपने-अपने जिला मुख्यालय में धरना दे रहे थे, जबकि वन कर्मचारियों की सात मांग पूरी हो चुकी है. बाकी मांगों को लेकर हड़ताल जारी था. अब हड़ताल स्थगित होने पर कर्मचारी काम पर लौटेंगे.

error: Content is protected !!