छुरिया। ब्लाक मुख्यालय छुरिया के समीपवर्ती ग्राम लाममेटा में ग्रामीण साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती के आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती छन्नी चंदु साहू उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां कर्मा की प्रतिमा के साथ कलश यात्रा निकालकर की गई तत्पश्चात अतिथियों ने मां कर्मा की पूजा आरती की व सामाजिकजनों ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ व माला भेंटकर स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक श्रीमती छन्नी चंदु साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने समाज मे शिक्षा व संस्कार का सिंचन करना होगा जिससे हमारा समाज विकास की ओर अग्रसर हो,पुरानी संस्कृतियों का संरक्षण कर उनके पुनरोद्धार हेतु प्रयास करने होंगे,स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है अगर सब स्वस्थ रहेंगे तो अच्छे समाज का निर्माण होगा।
उक्त कार्यक्रम में तहसील साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, संरक्षक जोधी लाल साहू, परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष चुरामन साहू, शिसुपाल साहू,श्यामसुंदर साहू, बालकिशन साहू, चिंता राम साहू, मनसुख लाल साहू, सरपंच महेश कुमार साहू, पटेल कृष्णा कुमार, ग्रामीण अध्यक्ष जनक लाल साहू, ठाकुर राम, यादों राम, देवीलाल, छबिलाल साहू, राकेश साहू के साथ साथ ग्रामीण साहू समाज के पदाधिकारीगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहें।