29 पैसे के शेयर ने बदली निवेशकों की किस्मत, एक लाख का बना दिया 18 लाख रुपये

शेयर बाजार में किसी कंपनी के स्टाॅक की कीमतों के बढ़ने की कई वजहें होती हैं। उनमें से एक है कंपनी का पिछली तिमाही का प्रदर्शन कैसा रहा है। शेयर बाजार से जुड़े एक्सपर्ट हमेशा इस बात की सलाह देते हैं कि जब भी निवेश करने जाए तब यह जरूर चेक कर लें कि कंपनी करती क्या है। उसका बिजनेस माॅडल क्या है? अगर इन सब बातों का ध्यान रखकर और रिसर्च करके निवेश किया जाए तो नुकसान होने की गुंजाइश कम ही रहती है। खासकर जब आप पेनी स्टाॅक (Penny Stock) में निवेश करते हैं तो आपको अधिक सतर्क रहने की जरूरत होती है। अगर सोच-समझकर निवेश करते हैं आपको तगड़ा मुनाफा मिल सकता है। ऐसे ही एक स्टाॅक Advik Capital ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।

पिछले 18 महीने में ही Advik Capital ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस दौरान कंपनी ने करीब 1700 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इन 18 महीनों के दौरान NSE ने 50 प्रतिशत और BSE ने इस दौरान 48.50 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

कैसे बढ़ा Advik Capital के शेयर का भाव? 

इस पेनी स्टाॅक के शेयरों में पिछ्ले एक सप्ताह के दौरान 12% का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर का भाव 4.68 रुपये से बढ़कर 5.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर का भाव 52% की छलांग लगाते हुए 3.45 रुपये के लेवल से 5.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। जबकि अगर इस साल की बात करें तो कंपनी के शेयर का रेट 2.91 रुपये से 5.25 के स्तर पर पहुंचा। यानी 2022 में कंपनी के शेयर ने करीब 80 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

29 अक्टूबर 2020 को BSE में Advik Capital के शेयर का भाव 29 पैसे था जोकि 12 अप्रैल 2022 को बढ़कर 5.25 रुपये हो गया। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों में 1700 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।

1 लाख रुपये का कितना हुआ? 

अगर किसी ने इस कंपनी पर एक महीने पहले ही दांव लगाया होगा तो आज उसका एक लाख का निवेश 1.12 हजार हो गया होगा। वहीं, एक महीने पहले जिस किसी ने इस स्टाॅक की पहचान की होगी आज उसका लाख रुपये 1.52 लाख रुपये हो गया होगा। वहीं, जब कंपनी के शेयर का भाव 29 पैसे था तब जिस किसी निवेशक ने इसपर भरोसा जताया होगा उसका एक लाख का निवेश 18 लाख रुपये हो गया।

error: Content is protected !!