छत्तीसगढ़: कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आज से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC) ने सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और परिवहन उप निरक्षण (तकनीकी) के पदों (CGPSC Recruitment 2022) पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों (CGPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (CGPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 15 अप्रैल से शुरू होगी. इसके अलावा सीधे इस लिंक https://psc.cg.gov.in/ पर क्लिक करके (CGPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.psc.cg.gov.in/pdf/Advertisement/ADV_ARTO_TSI_2022_11042022 के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (CGPSC Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 20 पदों को भरा जाएगा. एक लाख 20 हजार 400 रुपये सैलरी मिलेगी.

कुल पद-20 सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी-02 परिवहन उप निरक्षण (तकनीकी)-18 बैकलॉग-03 सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ मोटरसाइकिल, भारी मोटर वाहन के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

 

 

error: Content is protected !!