91 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, सैलरी प्रतिमाह 90 हजार रूपए

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और टेक्नीशियन के 91 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट ट्रेनी के 66 पदों और टेक्नीशियन के 25 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 60% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं टेक्नीशियन के लिए उम्मीदवारों से एसएसएलसी + आईटीआई + एक साल का अप्रेंटिसशिप या एसएसएलसी+3 साल का नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट मांगा गया है.

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 मार्च 2022 से पहले 28 वर्ष से कम होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है. इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के समय 10,000 रुपये प्रति माह मिलेगा. ट्रेनिंग पूरा होने के बाद 90,000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी. टेक्नीशियन के पद के लिए उम्मीदवारों को प्रति माह 82,000 रुपये सैलरी मिलेगी. BEL में अप्लाई करने वालों को शुरूआत में छह महीने की ट्रेंनिग दी जाएगी. इस दौरान उन्हें 10,000 रुपये का वजीफा मिलेगा. एक बार ट्रेनिंग में सफल हो जाने के बाद ग्रेडेशन टेस्ट पास करने पर उन्हें नियमित सैलरी पर रख लिया जाएगा. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. वहीं सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को 250 रुपये + 18% जीएसटी देना होगा. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा.

 

error: Content is protected !!