खैरागढ़ को जिला बनाया जाएगा, उपचुनाव में मिली जीत के बाद मंत्री डहरिया ने दिलाया भरोसा

रायपुर। खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत मिलने से उत्साहित नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि हमने 24 घंटे में जिला बनाने का वादा किया था, खैरागढ़ को जिला बनाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत सरकार के कार्यों की समीक्षा है, जनता कार्यों के आधार पर वोट दिया है. मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा की जा रही जनहित के कार्यों को चुना है, इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी ने प्रदेश में 15 साल के मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर रमन सिंह के क्षेत्र में 20 हजार मत से जीत हासिल की है. छत्तीसगढ़ में भाजपा का क्या होगा यह जनता ने बता दिया है. डॉक्टर रमन सिंह 15 साल से प्रदेश में मुख्यमंत्री रहे हैं उस दौरान भी खैरागढ़ को जिला बनाने की माँग की गई, तहसील बनाने की घोषणा की गई थी, लेकिन वादे पर अमल नहीं किया गया है.

error: Content is protected !!