जिस देश ने किया कभी भारत पर राज, आज वहां के PM ने चलाया साबरमती आश्रम में चरखा

UK PM Boris Johnson: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज से 2 दिवसीय भारत दौरा शुरू हो रहा है. यात्रा के पहले दिन गुजरात पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद (Ahmedabad) में साबरमती आश्रम का दौरा किया और चरखा भी चलाया.

आश्रम में लिखा नोट

इसके बाद उन्होंने मेहमानों की पुस्तिका में एक नोट भी लिखा. इसमें उन्होंने लिखा कि मेरे लिए इस आश्रम में आना सौभाग्य की बात है. यह समझने की बात है कि एक साधारण व्यक्ति ने सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर चलकर दुनिया को बेहतर बनाने के लिए संगठित किया.

सीएम और राज्यपाल ने किया स्वागत

बता दें कि जॉनसन का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने स्वागत किया. इसके बाद उनका हवाई अड्डे से लेकर होटल तक चार किलोमीटर के रास्ते में भव्य स्वागत किया गया.

कारोबारियों के साथ करेंगे बैठक

जानकारी के मुताबिक, वह गुजरात में एक दिन के प्रवास के दौरान कारोबारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद ब्रिटिश फर्म जेसीबी के प्लांट का उद्घाटन करेंगे. ऐसे समय में जब बुलडोजर का शोर सुनाई दे रहा है, बोरिस जॉनसन गुजरात के वडोदरा के हलोल में यूनिट का उद्घाटन करेंगे.

error: Content is protected !!