KGF Chapter 2 Box Office Collection: ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. इस फिल्म की दीवानगी समय के साथ बढ़ती ही जा रही है. बात अगर फिल्म के कलेक्शन की करें तो ये मूवी लगातार कमाई का आंकड़ा पार कर रही है. अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) के हिंदी वर्जन ने हिंदी सिनेमा के बड़े बड़े दिग्गजों को हिला डाला है.
फिल्म कर रही कमाल
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF 2 Collection) हिंदी की यशगाथा अभी कमजोर नहीं हुई है. फिल्म के कलेक्शन ने हालांकि दूसरे वीकएंड के शुक्रवार को गोता लगाया था लेकिन इसके बाद दूसरे शनिवार को और फिर दूसरे रविवार को फिल्म ने जो कमाल दिखाया है, उसके चलते फिल्म के हिंदी संस्करण का कलेक्शन दूसरे वीकएंड में भी 50 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है. फिल्म ने दूसरे रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 40 करोड़ रुपये की कमाई शुरुआती आंकड़ों से की है.
हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2 Box Office Collection) की हुई करीब 40 करोड़ रुपये की नेट कमाई में से आधे से ज्यादा हिस्सा फिल्म के हिंदी संस्करण से आया है. फिल्म ने दूसरे रविवार को हिंदी में करीब 21 करोड़ रुपये, कन्नड़ में सात करोड़ रुपये, तेलुगू में पांच करोड़ रुपये, तमिल में 7.20 रुपये करोड़ रुपये और मलयालम में करीब 3.50 करोड़ रुपये की कमाई शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से की है. इस रकम में अंतिम आंकड़े आने तक थोड़ा बहुत फेरबदल भी हो सकता है. फिल्म की दूसरे शनिवार की कुल (ग्रॉस) कमाई करीब 46.50 करोड़ रुपये रही.
कमा लिए 400 करोड़
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF 2 Income) हिंदी की रविवार को हुई तगड़ी कमाई के साथ फिल्म का कलेक्शन अब करीब सवा तीन सौ करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म का अगला निशाना अब 400 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य हासिल करना है. अब तक देश में रिलीज हुई किसी भी हिंदी फिल्म ने 400 करोड़ रुपये की कमाई नहीं की है. देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने का खिताब तेलुगू फिल्म ‘बाहुबली 2’ के नाम है जिसके हिंदी डब संस्करण ने बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी.