पाकिस्तान के कराची शहर में आज (मंगलवार को) दोपहर जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए. जानकारी के मुताबिक, इस धमाके के कारण चार लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो चीनी नागरिक भी शामिल हैं. धमाके की वजह से 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, उनका इलाज जारी है.
बता दें कि ये धमाका कराची यूनिवर्सिटी में दोपहर करीब 1 बजकर 52 मिनट पर हुआ. पुलिस के मुताबिक, जिस वैन को टक्कर मारी गई है, उसमें सात से आठ लोग सवार थे.
एक चश्मदीद ने बताया कि एक वाहन वैन से टकरा गया जिससे विस्फोट हो गया. वैन में टीचर बैठी थीं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाहर से आई कार के नंबर का पता लगाया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, कराची में हुआ ब्लास्ट एक फिदायीन हमला हो सकता है. इसकी जांच की जा रही है. धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.