राजनांदगांव। इन दिनों नगर सहित जिले साथ ही अंचल भर में पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर शासकीय जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. केके जैन ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग किया है। डॉ. जैन ने कहा कि तेज धूप में जरूरत हो तभी निकलें, लेकिन धूप-गर्मी से बचाव के उपायों साथ। लू लग जाये तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर उपचार करायें। उनसे स्वास्थ्य सलाह लें। ग्रीष्म जनित रोगों से बचाव के लिये खानपान में विशेष सावधानी बरतें। बाहर का या दूषित चीजें खाने-पीने से बचें। घर का गरम ताजा खाना खायें। भोजन को हमेशा ढंककर रखें। पानी ज्यादा मात्रा में पीये।