जिले में कोरोना के 2 मरीज, बूस्टर डोज के लिये भटक रहे लोग, संक्रमण की आशंका बरकरार

कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें- सीएमएचओ

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। नगर सहित जिले में कोरोना वायरस का पूरी तरह से खात्मा हो गया है, यह सोचकर निश्चिंत हो जाना, कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करना खतरे से खाली नहीं है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना के दो मरीज अब भी हैं। दूसरी ओर कितने ही ऐसे लोग हैं जो कोविड 19 का बूस्टर या प्रिकासन डोज लगवाने के लिये भटक रहे हैं लेकिन उन्हें जिले में बूस्टर डोज मिल नहीं रहा है। इस बीच उनके मोबाइल पर मैसेज पर मैसेज आ रहे हैं कि प्राइवेट में लगवा सकते हैं। यहां सरकारी अस्पतालों में तो क्या प्राइवेट मंे भी बूस्टर डोज नहीं मिलने से आशंकित हैं। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश चौधरी ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना न हो ऐसी गारंटी नहीं है, परंतु कोरोना हो भी जाये तो स्थिति गंभीर नहीं होगी। बूस्टर डोज लग जाने से लोग पहले से अधिक सुरक्षित महसूस कर सकेंगे। फिर भी लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते रहे। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के 2 मरीज हैं जिनमें एक भर्ती मरीज है तो दूसरा होम आइसोलेशन में है।
जिले में कोरोना से करीब डेढ़ हजार मौतें
शुरू से अब तक की बात करें तो जिले में बड़ी संख्या में मौतें कोविड 19 से होने के समाचार हैं। कलेक्टोरेट आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 1348 आवेदनों पर कोरोना से मृत हुए परिजनों के खाते में 50-50 हजार रू. की मुआवजा राशि भेजी जा चुकी है और 34 का बंटन अभी नहीं आया है। नये बजट में आने की संभावना है।

 

error: Content is protected !!