जिला न्यायालय के कई न्यायाधीशों का तबादला, कई नये भी आये

कुछ नये न्यायालय भी खुलेंगे

राजनांदगांव। जिला एवं सत्र न्यायालय के अनेक जजों का ट्रांसफर हो गया है और कई नये भी आये हैं। यह सब क्रमिक रूप से और पखवाड़े भर के भीतर ही हुआ है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष केके सिंह तथा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव मुकेश बागड़े ने समवेत तौर से उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यहां जिला एवं सत्र न्यायालय में कुछ नये न्यायालय भी खुलने हैं अतः जितने न्यायाधीशों का स्थानांतरण हुआ उनसे अधिक आये भी हैं।
सविस्तार जानकारी देते हुए अधिवक्ता द्वय ने बताया कि सीजेएम श्रीमती मोनिका जायसवाल, जेएमएफसी विवेक गर्ग व आलोक अग्रवाल, एडीजे मंसूर अहमद (विशेष न्यायालय एक्ट्रोसिटी एक्ट) शैलेष शर्मा विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, शैलेष केतारम प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय इन सबका तबादला हो गया है और सभी 5 मई तक चले भी जायेंगे। आगे बताया गया कि सुश्री रूचि मिश्रा, भूपत सिंह साहू, अंजली सिंह, आशीष भगत, प्रियंका अग्रवाल, सर्व विजय अग्रवाल ये सभी जेएमएफसी यानी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी यहां पहुंच गये हैं। इसी प्रकार सीजेएम दिग्विजय सिंह और एडीजे कु. विनीता वारनर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय का भी आगमन हो चुका है। विशेष न्यायाधीश (एक्ट्रोसिटी एक्ट) थामस एक्का और विशेष न्यायाधीश अविनाश तिवारी (पाक्सो एक्ट) भी आ रहे हैं।

error: Content is protected !!