कचरा संग्रहण केन्द्र में ताला, महिला कर्मचारी बैठीं गेट के बाहर

निगम के बाकी 17 केन्द्र में सुचारू चल रहे काम- आयुक्त
पहुना राजनांदगांव।
 पुराना जिला चिकित्सालय के बाजू स्थित कचरा संग्रहण केंद्र में आज दूसरे दिन भी ताला लटके होने पर वहां काम करने वाली महिलायें गेट के बाहर बैठीं। उनका कहना था कि उनकी जगह दूसरी भर्ती होने की बात कही जा रही है। उन्होंने बताया कि वे 28 कर्मचारी हैं जिन्हें जुलाई का पारिश्रमिक मिला ही नहीं है। उनसे मुलाकात करने आज नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष भी पहुंचे थे।
दूसरी ओर आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि नगर निगम में 17 ऐसे सेंटर में से सिर्फ एक में ही ऐसी स्थिति बनी है और बाकी 16 में कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। बताया गया कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण का दायित्व जिस महिला स्व सहायता समूह को दिया गया है उनसे इनका आईडी मांगा गया है। आज कल आईडी की जरूरत हर जगह पड़ रही है। ये आईडी दे नहीं रहे हैं तब दूसरे महिला स्व सहायता समूह से बात चल रही है। निगम को शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलानी ही है।

error: Content is protected !!