आज अक्षय तृतीया है यानी किसी भी कार्य के लिए सबसे शुभ दिन। पूरे प्रदेश में अक्षय तृतीया से लेकर जून-जुलाई तक के महीने में 15 हजार से अधिक शादियां होने का अनुमान है। कारोबार और शुभ मुहूर्त में शादियों की शुरुआत अक्षय तृतीया के साथ होने जा रही है। साल 2020, 2021 कोविड के संकट काल में बीता मगर अब थोड़ी राहत है। ये राहत अक्षय तृतीया के साथ बाजार के लिए बूस्टर डोज साबित हो सकती है। इसका बड़ा कारण ईद भी है।
पिछले करीब एक सप्ताह से रायपुर के बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी है। गोल बाजार, पंडरी कपड़ा मार्केट, फाफाडीह, आमा पारा, संतोषी नगर, टाटीबंध जैसे हिस्सों के हर छोटे-बड़े मार्केट में लोगों ने जमकर शॉपिंग की है। ऐसे में अनुमान है कि प्रदेश में आने वाले दो महीनों में 3 हजार करोड़ से अधिक का कारोबार हो सकता है।
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी बताते हैं कि हर सेक्टर में लोगों की परचेस पावर देखने को मिल रही है। दो सालों बाद हम इस तरह का मार्केट बूम महसूस कर रहे हैं। कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और गाड़ियों समेत सभी मार्केट एरिया में लोगों ने खरीदारी की है। मंगलवार 3 मई को ईद भी है। इसे देखते हुए भी लोग शॉपिंग कर रहे हैं। रायपुर में बीते दो सालों में ये पहला मौका है जब ईद धूमधाम से मनेगी। इससे पहले दो साल ईद के मौके पर मस्जिदें बंद रहीं। लोगों ने घरों में ही नमाज अता की। मगर इस बाजार सामाजिक तौर पर ईद मनाई जा रही है। सालों बाद ऐसा संयोग भी है कि ईद और अक्षय तृतीया एक साथ आए हैं। 2 मई को देर रात तक इस सिलसिले में लोगों की शॉपिंग जारी रही।