जोधपुर में ईद की नमाज के बाद हुई हिंसा की वजह से जहां 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ कानून व्यवस्था को लेकर सरकार सख्त है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और जोधपुर प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, एसीएस होम अभय कुमार, एडीजी लॉ एन्ड आर्डर हवा सिंह घुमरिया को स्थिति के मद्धेनजर हेलीकॉप्टर से तत्काल जोधपुर जाने को निर्देश दिए हैं.
राजस्थान के जोधपुर में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजी और बवाल के चलते माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है. सीएम अशोक गहलोत ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. इसके बाद कल रात 12 बजे तक के लिए कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. जहां पर धारा 144 लगाई गई है उसमें जोधपुर के 10 थाना क्षेत्र शामिल हैं. ये इलाके हैं- उदय मंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खांडाफलसा, प्रतापनगर और देवनगर शामिल है,
जोधपुर में ईद की नमाज के बाद झंडा लगाने को लेकर मचे बवाल के बाद बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान के सीएम गहलोत पर करार हमला किया. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया. राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि सीएम बताएं जोधपुर में कौन सा नारा लगा. राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा है कि सीएम ने कहा था कि करौली में जय श्रीराम का नारा लगा था.
जोधपुर में ईद के दिन नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर सरकार एक्शन में गई है. जोधपुर में हिंसा के बाद राज्य में कानून व्यवस्था की स्थितित को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डीजीपी और अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है.