दिल्ली। दसवीं के बाद सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) पाने का बहुत शानदार मौका सामने आया है. भारतीय डाक विभाग की ओर से देशभर के विभिन्न डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बंपर वैकेंसी जारी हुई है. इंडिया पोस्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार देश भर में कुल 38926 डाक सेवकों की भर्तियां (India Post Recruitment 2022) की जाएंगी. ऐसे में जो उम्मीदवार दसवीं पास की योग्यता रखते हैं वो इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट- indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई है.
भारतीय डाक विभाग (India Post) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों (GDS Recruitment 2022) पर आवेदन प्रक्रिया 2 मई 2022 से शुरू हो गई हैं. इसमें आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 5 जून तक का समय दिया गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन पदों पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.
ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर India Post Gramin Dak Sevaks Recruitment 2022 पर जाएं. इसके बाद Online Gramin Dak Sevak Engagement पर क्लिक करें. अब Validate your details के ऑप्शन पर जाएं. यहां मोबाइल नंबर और ईमेल की मदद से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.