राजनांदगांव। प्रदेश के नागरिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल सके इसके लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 1 मई 2022 को मुख्यमंत्री मितान योजना प्रारंभ की गयी। योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुवल की गयी। प्रारंभ अवसर पर जिला कार्यालय के सभागृह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख शामिल हुई, जहॉ निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, राजेश गुप्ता चंपू, श्रीमती दुलारी बाई साहू, जिला योजना समिति के सदस्य सिद्धार्थ डोंगरे, अपील समिति के सदस्य ऋषि शास्त्री सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, नगर निगम के उपायुक्त सुदेश कुमार सिह व प्रोग्रामर पंकज चंद्रवंशी उपस्थित थे। नागरिकों की सुविधा के लिये योजना शुभारंभ करने पर महापौर श्रीमती देशमुख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री मितान योजना वर्तमान में 14 नगर निगमों मे प्रारंभ किया गया है। जिसमें अंबिकापुर, भिलाई, भिलाई चरोदा, बिलासपुर, बीरगॉव, चिरमिरी, धमतरी, दुर्ग, जगदलपुर, कोरबा, रायगढ, रायपुर, राजनांदगांव एवं रिसाली शामिल है। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि नगर निगम में योजना के क्रियान्वयन के लिये शासन द्वारा उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह को नोडल अधिकारी एवं प्रोग्रामर पंकज चंद्रवंशी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मितान योजनांतर्गत प्रथम चरण में नगर पालिक निगम की सेवाएं जन्मप्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र, गोमास्ता लायसेंस, का आम नागरिकों को मितान के माध्यम से उनके घर तक के सेवा का लाभ दिया जायेगा। उपरोक्त सेवाओं में विविध चालान की अनिवार्यता कम करने एवं ऑन लाईन भुगतान को बढ़ावा देने हेतु नगर पालिक निगम में सेवा प्रांरभ की गयी है। इसके लिये टोल फ्री नं. 14545 पर कॉल करना है, जिसके बाद शासन द्वारा मितान के माध्यम से नागरिकों के घर दस्तावेंज, प्रमाण पत्र, लायसेंस, बनवाने संबंधित सभी सुविधा उपलबध कराई जा रही है।
महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने मुख्यमंत्री मितान योजना के संबंध में बताया कि मुख्यमंत्री की सोच नागरिकों को शासन की योजना का लाभ घर बैठे मिल सके इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू किये है, जिसके तहत जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र व गोमास्ता लायसेंस जैसे अति आवश्यक सेवा लोगों को घर बैठे पहुंच सके।