चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बुधवार को आईपीएल के इस सीजन का 49वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीजन की अच्छी शुरुआत करने के बाद आरसीबी एक बार फिर हार की पटरी पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हुई अब तक भिड़ंत के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स आगे है।
बैंगलोर को अपने बचे हुए मैचों में जीत हासिल करने की सख्त जरूरत है। ऐसे में टीम के शीर्ष क्रम को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे। टीम 10 मैच खेलकर सिर्फ 10 अंक हासिल कर सकी है। बैंगलोर की शुरुआत अच्छी रही थी। फाफ और कार्तिक जैसे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से टीम मैच जीत रही थी। लेकिन अब ये खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
हाल ही में, सीएसके कोलकाता, लखनऊ, पंजाब, हैदराबाद और गुजरात के खिलाफ हार गई है। रवींद्र जडेजा (जिन्होंने एमएस धोनी को कप्तानी सौंपी) की टीम ने छह हार के साथ सीजन की खराब शुरुआत की है। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दो अंक हासिल करके प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी।
आरसीबी की बल्लेबाज़ी को अगर सबसे ज्यादा खतरा किसी गेंदबाज से है तो वह कप्तानी छोड़ चुके रवींद्र जडेजा हैं। आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाजों का जडेजा के ख़िलाफ रिकॉर्ड काफी निराशाजनक रहा है। जडेजा टी20 में ग्लेन मैक्सवेल को कुल सात बार अपना शिकार बना चुके हैं। कुल 13 पारियों में मैक्सवेल ने जडेजा की 53 गेंदों पर 134 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
मैक्सवेल के अलावा टीम के एक और धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज को नहीं खेल पाते। कोहली 16 पारियों में कुल तीन बार जडेजा की गेंदों का शिकार हो चुके हैं। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी महज़ 108 का रहा है। कोहली ने जडेजा की 123 गेंदों का सामना करते हुए 133 रन बनाए हैं। जबकि दिनेश कार्तिक भी टी20 में कुल तीन बार जडेजा का शिकार हो चुके हैं।