जयपुर: राजस्थान के जोधपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया की स्थिति नियंत्रण में है। हिंसा के मामले पर 141 व्यक्तियों की गिरफ्तार किया गया है। जबकि 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तार किए गए 133 लोगों को धारा 151 और 8 को अन्य मुकदमों में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा 4 और आमजन द्वारा 8 पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि उपद्रव में 9 पुलिस कर्मी चोटिल हुए है। सभी सुरक्षित है। 3 व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है। तीनों खतरे से बाहर है। डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि डीजीपी ने अफवाहों पर विश्वास न करने और अफवाहों के बारे में तत्काल स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचिरत करने की अपील की गई है।
शिक्षामंत्री बीडी कल्ला और गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि हालात नियंत्रण में है। कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मंगलवार को गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव की अगुवाई में टीम जोधपुर पहुंच गई थी। सीएम गहलोत ने टीम को जोधपुर जाने के निर्देश दिए थे। इससे पहले सीएम गहलोत ने सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में हाई लेवल की मीटिंग कर स्थिति की समीक्षा की और जोधपुरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की। जोधपुर में स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर धार्मिक झंडा फहराने पर विवाद हो गया था।
कर्फ्यू ग्रस्त 10 थाना क्षेत्रों में पुलिस जाब्ता तैनात है। एडीजी लाॅ एंड आॅर्डर हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि एक हजार पुलिस फोर्स लगाई गई है। हर छोटी-बड़ी घटना पर नजर रखी जा रही है। इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं तय समय पर होगी। छात्रों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा दे सकेंगे। हवासिंह घुमरिया ने बताया कि आरोपियों को डिटेन और पहचान करने का काम जारी है। सीसीटीवी के आधार पर पहचान की जा रही है।