प्रभारी सचिव डॉ. एस भारतीदासन ने किया कई स्थानों का निरीक्षण

राजनांदगांव। सचिव मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा विभाग तथा जिले के प्रभारी सचिव डॉ. एस भारतीदासन ने आज जिले के ग्राम पंचायत टेड़ेसरा में बने आरोहण बीपीओ सेंटर, आदर्श गौठान बघेरा, सी-मार्ट एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव डॉ. एस भारतीदासन ने जिले में जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर उपस्थित रहे।
उन्होंने टेक्नोटास्क बिजनेस कॉल के संचालकों से इस सेंटर के संचालन और गतिविधियों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि आने वाला समय में यह सेंटर और अधिक रोजगारोन्मुख केन्द्र के रूप में विकसित हो इसके लिए प्लान करें। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में न केवल बारहवीं तक के बच्चों के लिए बल्कि ग्रेजुएशन के बच्चों को भी प्रशिक्षित करने और उनके रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करें।
जिले के ग्राम पंचायत बघेरा के आदर्श गौठान में महिला समूह द्वारा किये जा रहे रोजगारोन्मुखी प्रयास को देखने सचिव मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा विभाग तथा जिले के प्रभारी सचिव डॉ. एस भारतीदासन यहां पहंुचे। उन्होंने यहां महिला समूह द्वारा किये जा रहे विविध गतिविधियों और प्रयासों की सराहना की। महिला समूह के द्वारा यहां मुर्गी पालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, कपड़ा सिलाई का कार्य किया जा रहा है। महिला समूह के द्वारा अभी 1200 मुर्गियों का पालन जा रहा है। समूह की 10 महिलाओं के द्वारा कपड़ा सिलाई का भी कार्य किया जा रहा है। इन महिलाओं द्वारा स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए शाला गणवेश की सिलाई किया जा रहा है। महिला समूह द्वारा की जा रही विविध गतिविधियों को देखकर प्रभारी सचिव डॉ. भारतीदासन ने प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ ही महिला समूह को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने निगम क्षेत्र के जलतरंग कॉलोनी के पास खोले गए सी-मार्ट का निरीक्षण किया। सी-मार्ट के माध्यम से छत्तीसगढ़ के परंपरागत व्यंजनों, खाद्यान्न सामग्री, परिधानों का संग्रह यहां किया गया है। इसे देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की।


जिले के प्रभारी सचिव ने जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव डॉ. भारतीदासन ने यहां पहुंचकर शाला भवन निर्माण का अवलोकन किया। उन्होंने बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स लैब पहुंचकर प्रयोगशाला के लिए रखे गए सामग्री को देखा। शाला की प्राचार्य ने बताया कि 1-1 सीट के पीछे अनेकों आवेदन आए हैं। इस बात पर प्रभारी सचिव डॉ. भारतीदासन ने कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूल की लोकप्रियता बढ़ी है। उन्होंने निजी विद्यालयों की तरह स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्ययन-अध्यापन का कार्य सही तरीके से संचालित करने कहा। इसके लिए उन्होंने जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए जरूरी सहयोग दिए जाने कहा।

error: Content is protected !!