नई दिल्ली: यूक्रेन से जंग के बीच रूस आज 77वां विजय दिवस मना रहा है. विजयी परेड में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपना भाषण यूक्रेन के इलाकों के नाम के साथ ही शुरू किया. यहां पुतिन ने डोनबास, खारकीव और मारियूपोल का जिक्र किया. रूस के विजय दिवस के मौके पर पुतिन ने NATO को भी घेरा. पुतिन बोले कि NATO रूस की सीमाओं के जरिए उसके लिए खतरा पैदा करने की कोशिश कर रहा था. वह आगे बोले कि यूक्रेनी लोगों ने भी परमाणु हथियारों की धमकी दी थी.