पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद के बाद हत्या

तुलसीपुर की घटना
आरोपी गिरफ्तार

पहुना राजनांदगांव। रूपयों-पैसों के पुराने लेनदेन को लेकर आज सुबह शहर के तुलसीपुर में एक लड़के ने युवक की हत्या कर दी। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पुलिस हरकत में आई और फरार हो चुके आरोपी को घेरकर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक आलोक साहू ने बताया कि घटना तुलसीपुर के संगम चौक में आज सुबह घटित हुई। 50 वर्षीय संतोष सिन्हा पिता अनुज राम सिन्हा जो कि प्राइवेट नौकरी करता है, ने रिपोर्ट लिखाई जिसके अनुसार आरोपी संगम चौक निवासी 19 वर्षीय उमेश उर्फ दादू उर्फ आर्यन सोनवानी पिता नरेश सोनवानी और प्रार्थी के 22 वर्षीय पुत्र हरीश सिन्हा के बीच रूपयों-पैसों के लेनदेन को लेकर सुबह से विवाद चल रहा था। इतने में आरोपी ने अपने घर से बड़ा सा चाकू लाया और हरीश पर हमला कर दिया। रसोई में सब्जी काटने के स्टील बाॅडी के 13.9 इंच चाकू के वार से हरीश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उसके पिता ने आनन-फानन में मोहल्ले के मोंटा नामक व्यक्ति के सहयोग से कुछ किमी दूर मेडिकल काॅलेज हास्पीटल पेंड्री पहुंचाया जहां उपचार के चलते उसकी मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए फरार हो चुके आरोपी को घेरकर गिरफ्तार भी कर लिया। आज रविावार को ही उसे न्यायालय में पेश किये जाने की कार्यवाही चल रही थी। ज्ञातव्य है कि कुछ दिनों पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के ही मठपारा में भी हत्या की वारदात हुई थी जिस मामले में भी पुलिस ने आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया था।

error: Content is protected !!