सरगुजा। भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों को उनके उत्पादन का वाजिब रेट मिले इसलिए छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान योजना के तहत 9 हजार और 10 हजार रुपये प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी दे रहें हैं। कोदो-कुटकी, रागी और लघु वनोपज भी हम समर्थन मूल्य में खरीद रहे हैं। सब्जी उत्पादक किसानों को नुकसान न हो, सब्जियों के रेट अप डाउन होते है, इसलिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था होनी चाहिए, छत्तीसगढ़ सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।
सहनपुर में घोषणाएं –
सहनपुर मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उन्नयन, धौरपुर में महाविद्यालय की घोषणा, धौरपुर में खुलेगा एसडीएम कार्यालय, रघुनाथपुर में उप तहसील की घोषणा, सहनपुर में उप स्वास्थ केंद्र की भी घोषणा