गर्मी की छुटि्टयां शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ जाती है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में रेलवे की ओर से 33 ट्रेनें रद कर दी गई हैं। ट्रेनें रद होने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। यात्री वेटिंग लेकर यात्रा करने को मजबूर हैं।
ऐसे में यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने और प्रतीक्षा सूची कम करने के उद्देश्य से दुर्ग-भोपाल और दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में एक-एक स्लीपर कोच अस्थाई तौर पर लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग-भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच दुर्ग से 10, 11, 12, 13 और 14 मई को लगाया जाएगा। दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच दुर्ग से 10 मई को लगाने का निर्णय लिया है।