राजनांदगांव। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिलाधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे और जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय पर अपने मुख्यालय में उपस्थित रहें। जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण समय पर करें। ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर एक अपेक्षा के साथ आपके पास आते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सदभावना पूर्वक आमजन की बातों को गंभीरतापूर्वक सुनने के साथ ही उचित निराकारण करें। बैठक में कलेक्टर ने लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी लंबित आवेदनों का समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्वक निराकरण करने कहा है।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों में आवश्यक सामग्री क्रय करने के लिए राज्य शासन द्वारा राशि का आबंटन किया गया है। कुछ स्कूलों में बिना सामग्री क्रय किए बिना बिल वाउचर लगाकर सामग्री क्रय किए जाने संबंधी उल्लेख किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों की रैंडम जांच कर सामग्री कार्य किए जाने संबंधी जांच करने निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में सामग्री क्रय किए बिना बिल वाउचर लगाया गया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है।
कलेक्टर ने गौठान योजना अंतर्गत स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की बिक्री सी-मार्ट के माध्यम से कराए जाने संबंधी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा उच्च गुणवत्ता के उत्पाद बनाए जा रहे हैं। जिसकी बिक्री सी-मार्ट के माध्यम से होने से महिला समूह को आर्थिक आमदनी होने के साथ ही उन्हें सम्बल मिलेगा। उन्होंने धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के माध्यम से दवाइयों का विक्रय सुनिश्चित करने कहा है। जिससे आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए सस्ती और उपयुक्त दवाई मिल सके। कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के क्रियान्वयन का यथोचित संचालन करने कहा है। उन्होंने कहा कि आम जनता के लिए यह उपयुक्त और उचित अवसर है कि वह बिना किसी तकलीफ के स्वास्थ्य संबंधी समस्या की जांच और उपचार आसान तरीके से करा सकते हैं। इसके लिए आम जनता को इस सेवा का लाभ मिलना चाहिए।
बैठक में कलेक्टर ने महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी की सभी प्रकार के स्वततों का भुगतान सेवानिवृत्ति के दिन उसे मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि अपने यहां सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की पेंशन संबंधी सभी प्रकार के देयकों का भुगतान के लिए पूर्व से कार्रवाई करते हुए उन्हें भुगतान करें। उन्होंने कहा कि जिस विभाग में पेंशन संबंधी प्रकरण लंबित हो उसका अविलंब निराकरण करें। कर्मचारियों के पेंशन का भुगतान लंबित रखे जाने पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। सभी अधिकारी अभियान चलाकर कर्मचारी का भुगतान करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम अरूण वर्मा उपस्थित थे।