द्वारका में गरजा बुलडोजर, सीलमपुर में भी हटाया जा रहा है अतिक्रमण

राजधानी दिल्ली की सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी एक्शन में है। इसी क्रम में शाहीन बाग, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के बाद बुधवार को नगर निगम का बुलडोजर नॉर्थ दिल्ली पहुंचा। अतिक्रमण हटाने के लिए आज नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर में बुलडोजर चलाया जाएगा। ये इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है।

ईस्ट दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा है कि जब जहांगीरपुरी में बुलडोजर चला था तब लोगों की शिकायतें आनी शुरू हुई थी। लोगों को खुले रोड़ चाहिए। मंगलवार को हमने नंद नगरी और सुंदर नगरी में बुलडोजर चलाया था। ऐसे में द्वारका के साथ साथ न्यू सीलमपुर में भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है।इसके साथ ही आज नजफगढ़, मधु विहार समेत दिल्ली के कई इलाकों में अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी।

खबरों की मानें तो आज राजधानी के नजफगढ़, मधु विहार, लोधी कॉलोनी, घिटोरनी, चौखंडी और आसपास के इलाकों में अवैध कब्जों और अतिक्रमण पर कारवाई होगी। इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, साईं मंदिर के आसपास के इलाकों में भी एमसीडी का बुलडोजर चलेगा।

error: Content is protected !!