दंतेवाड़ा में लव जिहाद को लेकर सड़क पर उतरे दो समुदाय के लोग, भड़के लोगों ने किया चक्‍काजाम, हालात तनावपूर्ण

दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में लव जिहाद के मामले को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। खबरों के अनुसार दो समुदाय के युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग का मामला तूल पकड़ लिया है। दोनों समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए।

युवती पक्ष के लोगों ने बस स्टैंड के पास दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया। हालात को सामान्‍य करने के लिए प्रशासन को बड़ी संख्‍या पुलिस बल बुलानी पड़ी। इस दौरान बीच में चक्काजाम को हटवाने को लेकर पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की हल्‍की झड़प भी हुई।

वहीं प्रशासन ने दंतेवाड़ा के अलग-अलग चौक-चौराहों के साथ बस स्टैंड में भारी तादात में जवानों को तैनात किया है। बतादें कि युवक का घर बस स्टैंड पर ही है, जहां भीड़ घुसने का बार-बार प्रयास भी कर रही है। जिला प्रशासन पुलिस के बड़े अधिकारी युवती और युवक के परिवार के लोगों के साथ बैठक कर स्थिति को सामान्य बनने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

नगर हुआ बंद

लव जिहाद के विरोध में दंतेवाड़ा नगर बंद हो गया। सभी व्यपारिक प्रतिष्ठान सुबह खुले थे, लेकिन बाद में समर्थन में सभी ने दुकानें बंद कर दी।

error: Content is protected !!