मोदी जी अपने निजी मित्रों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे- पंकज शर्मा

शहर जिला कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी की संयुक्त पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रभारी

पहुना राजनांदगांव। आज दोपहर प्रेस क्लब भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में शहर-ग्रामीण कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पंकज शर्मा ने कहा कि जनता की कमाई से बनी संपत्तियों की मेगा डिस्काऊंट सेल लगाई मोदी सरकार के गुपचुप निर्णय और उनकी अचानक घोषणा से सरकार की नीयत पर संदेह बढ़ गया है। डिमोनेटिजेशन और मोनिटिजेशन ये विकास के नाम पर दो जुड़वा बच्चे हैं। इनमें डिमोनेटिजेशन से देश के गरीब, छोटे कारोबारियों को लूटा जा रहा है। मोनिटिजेशन से देश की विरासत को लूटा जा रहा है और दोनों ही चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये किये गये काम हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी अपने निजी मित्रों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। वे लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते। उन्होंने प़त्रकारों के सवालों के जवाब भी दिये। प्रश्न के उत्तर में कहा कि कोरोना काल में जीडीपी दर बहुत गिरा था। अचानक बढ़े आंकड़ों से वे स्वयं हतप्रभ हैं। कहा कि पार्टी के विशेषज्ञ देख रहे हैं फिर वे बता पायेंगे। पत्रकार वार्ता में पदम सिंह कोठारी, कुलबीर सिंह छाबड़ा, सुदेश देशमुख, थानेश्वर पाटिला, धनेश पाटिला, श्रीकिशन खंडेलवाल, क्रांति बंजारे, सूर्यकांत जैन सहित और भी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!