कार में चल रहा था क्रिकेट सट्टा, मामले में 3 बुकी गिरफ्तार

ग्वालियर। आइपीएल के दौरान चलती कार में क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी कराने वाले बुकीज पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं। पुलिस ने मंगलवार की रात को सट्टा लगवाते हुए लवकुश उर्फ बंटी गुर्जर व बनवारी गुर्जर को फूटी कालोनी से पकड़ा है। वहीं इनके साथी अखिलेश दुबे को सिरौल हाईवे स्थित रेस्टोरेंट से उठाया है। तीनों एजेंट कार में बैठकर सट्टा बुक कर रह रहे थे। यह सट्टे के बड़े बुकीज आकाश राणा से जुड़े हैं। आकाश का नाम बीते दिनों मुरार में पकड़े गए सट्टे में भी सामने आया था।

लेकिन पुलिस अब तक उसे पकड़ नहीं पाई है। पुलिस ने आरोपितों से 14 हजार रुपये, दो मोबाइल व कार जब्त की है। एसएसपी अमित सांघी को सूचना मिली थी कि सिरौल थाना क्षेत्र में आइपीएल मैच पर सट्टा लगवाने वाला एक गिरोह सक्रिय है। यह लोग कार में बैठकर सट्टा बुक करते हैं और पुलिस से बचने के लिए हर पांच से दस मिनट में स्थान बदल देते हैं। उन्होंने एएसपी मृगाखी डेका को गिरोह को पकड़ने के लिए निर्देशित किया। एएसपी ने रात में ही सिरौल थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह धाकड़ व टीम को क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर आरोपितों को पकड़ लिया।

महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने किया घाटे का बजट पेश
पक्ष-विपक्ष दोनों के नेताओं ने साधा एक-दूसरे के बड़े नेताओं पर निशाना

राजनांदगांव। यहां के नगर निगम में सत्तासीन कांग्रेस महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज पूर्वाह्न घाटे का बजट पेश किया। बजट बैठक शुरूआती दौर से विपक्ष हंगामें, बहिर्गमन, पोस्टरबाजी और नारेबाजी की भेंट चढ़ गया और इसी बीच निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता ने बजट पारित होने की घोषणा कर दी। यह भी उल्लेखनीय है कि निगम में दोनों के नेताओं ने एक-दूसरे के बड़े नेताओं (मुख्यमंत्री-पूर्व मुख्यमंत्री) पर निशाना साधा।
निगम इतिहास में शायद ही हुआ होगा कि इतनी जल्दी बजट पास हो गया हो। पूर्वाह्न से बैठक शुरू होकर रात-देर रात तक भी बजट पारित हुए हैं। इस सालाना निगम बजट मंे पार्षद शिव वर्मा भाजपा के बाकी 18 पार्षदों के बहिर्गमन के बाद सदन में भारी पड़ते रहे। वॉकआऊट करने वाले विपक्षी पार्षदगण टाऊनहाल के नार्दर्न गेट पर आधी धूप-आधी छांव में बैठकर नारेबाजी करते रहे। वे कह रहे थे कि सभापति होश में आओ। सभापति को महापौर की गुलामी से निकलना होगा। तब तक 12.00.12.15 बजे से तक भाजपा के शहर अध्यक्ष दक्षिण ब्लॉक तरूण लहरवानी, उपाध्यक्ष अशोकादित्य, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रखर वैष्णव, महामंत्री हकीम खान आदि भी सदन की कार्यवाही देखने गणमान्य लोगों की भांति ही गए थे। फिर पौने एक बजे जैसे ही शिव वर्मा सदन छोड़ कर बाहर गये वेसे ही सभापति ने दोपहर 12.49 बजे बजट पारित होने की घोषणा कर दी।
बजट इस प्रकार
महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने अपने तीसरे वर्ष के बजट अभिभाषण में बताया है कि वर्ष 2021-22 के बजट प्रावधानों के विरूद्ध पुनरीक्षित आय 361 करोड़ 52 लाख 34 हजार रू. तथा पुनरीक्षित व्यय 383 करोड़ 29 लाख 63 हजार रू. है। बजट अनुमान अंतर्गत कुल अनुमानित आय 472 करोड़ 18 लाख 21 हजार रू. तथा व्यय 503 करोड़ 11 लाख 46 हजार रू. था, जबकि वर्ष 2021-22 में प्रारंभिक अवशेष 30 करोड़ 47 लाख 99 हजार रू. था। वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट प्रावधान में प्रस्तावित आय 434 करोड़ 22 लाख 35 हजार रू. तथा व्यय 466 करोड़ 5 लाख 51 हजार रू. है। वर्ष 2022-23 की अनुमानित प्रारंभिक अवशेष राशि 31 करोड़ 57 लाख 55 हजार की संभावना है। इसे मिलाकर कुल आय 465 करोड़ 79 लाख 90 हजार रू. होता है। इस प्रकार घाटे का बजट 25 लाख 61 हजार रूपये है।

error: Content is protected !!