वैश्विक महामारी के घोर संकट काल में वर्चुअल मानस व्याख्यानमाला पर जोर

तुलसी मानस प्रतिष्ठान की पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष गोपाल वर्मा

पहुना राजनांदगांव। कोविड 19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के घोर संकट काल में गोस्वामी तुलसीदास कृत रामचरित मानस के वर्चुअल व्याख्यान माला पर तुलसी मानस प्रतिष्ठान जोर देकर कार्य कर रहा है। आज दोपहर प्रेस क्लब भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रतिष्ठान के प्रांताध्यक्ष गोपाल वर्मा ने यह जानकारी देते हुए अपनी बातें विस्तार पूर्वक कही। प्रेस कॉन्फ्रेस में मानस प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष पोषण शुक्ला ने बताया कि जिला स्तरीय तुलसी जन्मोत्सव का आयोजन 11 व 12 सितंबर को कबीर आश्रम आदर्श ग्राम पेंड्री (सुकुलदैहान) में किया जा रहा है। फिर 16 एवं 17 सितंबर को छुरिया ब्लॉक के ग्राम आंको में भी कार्यक्रम आयोजित है। इनसे पूर्व शशिकांत अवस्थी ने भी अपनी बातें रखीं। संरक्षक कुलबीर सिंह छाबड़ा ने प्रश्न के उत्तर में कहा कि कार्यक्रमों के लिये शासन से कोई राशि नहीं मिलती।

error: Content is protected !!