किसके भाग्य में हेलीकाप्टर की सवारी, 10वीं-12वीं के नतीजे कल

राजनांदगांव। कल 14 मई को दोपहर 12 बजे शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा और हायर सेकेेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा इन दोनों मंडल परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा राजधानी रायपुर से करेंगे। स्कूलों और विद्यार्थियों को नतीजों की पूरी जानकारी 15 मई तक उपलब्ध हो पायेगी। इस खबर के बाद से जिले के भी दसवीं‘बारहवीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा बढ़ गई है। साथ ही विद्यार्थियों-पालकों में इस बात के लिये भी उत्सुकता है कि दोनों बोर्ड परीक्षाओं से राजनांदगांव जिले से भी कोई टॉप टेन में आ सकेगा जिन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणानुसार हेलीकाप्टर में बैठकर आसमान से जमीन का नजारा देखने का सौभाग्य मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीजीबीएसई यानी छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन एक्जाम 10वीं-12वीं बोर्ड में प्रदेश भर से लगभग 8 लाख छात्र-छात्रा बैठे थे। मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले से 19 हजार के करीब दसवीं में और 18841 बारहवीं में पंजीकृत हुए थे। दो मार्च से 30 मार्च तक की अवधि में दोनों मंडल परीक्षायें हुईं थीं दोनों के 14-15 मई तक रिजल्ट आने के कयास लगाये जा रहे थे। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ऑफलाइन परीक्षायें हुईं थीं। इन दोनों ही क्लास की परीक्षाओं के लिये जिले में 300 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। नतीजों को जानने के लिये विद्यार्थियों को ऑनलाइन चेकिंग की सुविधा दी गई है। परिणाम जानने cgbse.nic.in पर सर्च किया जा सकता है।

error: Content is protected !!