बीजापुर। एरिया डामिनेशन के दौरान माओवादियों द्वारा लगाये गये आइइडी बलास्ट होने से एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। जवान को नेलसनार में प्राथमिक उपचार पश्चात जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रवाना किया गया। 14 मई 22 को नेलसनार हेमलापारा छसबल 8 वी वाहिनी की टीम एरिया डामिनेशन पर निकली थी l
एरिया डोमिनशन के दौरान इन्द्रवती नदी के किनारे बंगोली घाट के समीप माओवादियों के द्वारा लगाये गये आइइडी के ब्लास्ट होने से आरक्षक रामनाथ मौर्य के दोनो पैरों में गंभीर चोट आई है। घायल जवान को स्वास्थ्य केन्द्र नेलसनार में प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रवाना किया गया है। इस घटना की एएसपी पंकज शुक्ला ने पुष्टि की है।
एएसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि जवानों का दल एरिया डोमिनेशन के लिए सुबह रवाना हुआ था। इंद्रावती नदी निर्माणाधीन पुल के समीप नक्सलियों द्वारा प्रेशर आइइडी प्लांट किया गया था, उस प्रेशर आइइडी में जवान रामनाथ मौर्य का पैर आ जाने से जवान के दोनों पैरों में गंभीर चोंट पहुंची है। नेलसनार में प्राथमिक उपचार पश्चात दंतेवाड़ा से एयर लिप्ट कर रायपुर भेजा गया है। विदित हो अभी एक सप्ताह में इस एरिया में जवानों दो प्रेशर आइइडी बरामद कर निष्क्रिय किया था।