अमृतसर: गुरु नानक देव अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को बाहर निकाला, दमकल ने पाया काबू

अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल की ओपीडी के पिछली तरफ शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के पीछे लगे ट्रांसफार्मर में आग भड़की। आग इतनी भयानक थी, कि इसकी लपटें बहुत दूर से ही दिखाई दे रही थीं। आग लगने से वहां मौजूद लोगों ने भाग कर जान बचाई और लोगों ने दीवार के पास खड़े वाहनों को दूर हटाया। अस्पताल प्रबंधन और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने भारी मशक्कत के बाद मरीजों को वहां से सुरक्षित निकाला। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे हैं।

सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि श्री अमृतसर साहिब में गुरु नानक अस्पताल में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की खबर मिली। फायर फाइटर्स मुस्तैदी से हालात पर काबू पा रहे हैं। परमात्मा की मेहर से किसी जान का नुकसान नहीं हुआ। मंत्री हरभजन सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए हैं…मैं लगातार राहत कामों को मॉनिटर कर रहा हूं।

 

error: Content is protected !!