कथित काला कानून वापस लेते तक जारी रहेगा चरणबद्ध आंदोलन
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नीत कांग्रेस सरकार के 19 बिंदुओं वाले कथित काला कानून को वापस लेने की मांग भाजपा जोर-शोर से कर रही है। मांग को लेकर राजनांदगांव के क्षेत्रीय विधायक, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में परसो 16 मई को किये गये जेल भरो आंदोलन को बड़ी सफलता मिली। इसी के साथ यह घोषणा की जा चुकी है कि चरणबद्ध आंदोलन काला कानून वापस लेने तक जारी रहेगा। अब यह खबर मिल रही है कि पार्टी के आंदोलन का अगला पड़ाव 23 मई को राजधानी रायपुर में राजभवन घेराव के रूप मंे होगा। इससे पूर्व जेल भरो आंदोलन में हजारों-हजारों भाजपाइयों ने जिला मुख्यालयों में हिस्सा लेकर गिरफ्तारियां दीं। जिला भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अमर ललवानी ने बताया कि 23 मई को राजभवन के घेराव की तैयारी है। इधर भाजपा के दक्षिण ब्लॉक शहर अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव ने कहा कि पसो ही जेल भरो आंदोलन हुआ है और चरणबद्ध आंदोलन होकर रहेगा। राजभवन घेराव की बात है तो प्रदेश स्तर के पार्टी नेता उस आंदोलन में रहेंगे। बाकी प्रदेश से जिला और जिला से मंडल स्तर होते हुए जैसा आदेश मिलेगा वैसा कदम उठाया जायेगा। पूर्व मुख्यंत्री निवास रायपुर से जानकारी मिली कि आंदोलन को लेकर पार्टी स्तर से जानकारी सर्कुलेट कर दी जायेगी।